Advertisment

17 साल बाद लौटे 'किंगमेकर', 1 लाख की भीड़, हसीना पर साधी चुप्पी।

17 साल बाद तारिक रहमान की ढाका वापसी ने बांग्लादेश की राजनीति में हलचल मचा दी। एक लाख समर्थकों की भीड़ के बीच दिए भाषण में उन्होंने नए बांग्लादेश की बात की, लेकिन शेख हसीना पर पूरी तरह चुप्पी साधे रखी।

author-image
Ujjwal Jain

"बांग्लादेश की राजनीति में आज एक बहुत बड़ी वापसी हुई है! पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल के वनवास के बाद लंदन से अपने वतन लौट आए हैं। गिरफ्तारी के डर से 2008 में देश छोड़ने वाले तारिक के स्वागत में ढाका एयरपोर्ट पर एक लाख से ज्यादा लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 13 किलोमीटर का रास्ता तय करने में उन्हें 3 घंटे लग गए। अपने 17 मिनट के भाषण में तारिक ने 'नए बांग्लादेश' और शांति की बात तो की, लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि उन्होंने अपनी कट्टर प्रतिद्वंदी शेख हसीना पर एक शब्द भी नहीं बोला। खालिदा जिया की बीमारी के बीच, अब तारिक ही अगले पीएम के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें