ऑस्ट्रेलिया का सिडनी दहला! बीच पर आतंकी हमला, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया#BondiBeachAttack#SydneyShooting#AustraliaTerror#Hanukkah#MassShooting#WorldNewspic.twitter.com/D5v4ypAp1T
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 14, 2025
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच (Bondi Beach) पर हनुक्का उत्सव मना रहे यहूदी समुदाय पर हुए भीषण हमले ने पूरी दुनिया को सदमे में डाल दिया है। रविवार दोपहर, खुशी के माहौल में अचानक चीख-पुकार मच गई, जब हाई पावर हथियारों से लैस हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस आतंकी वारदात में अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, और बीच की रेत पर लाशें बिखरी हुई देखी गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे डरावने वीडियो में लोग जान बचाने के लिए भागते और तेज गोलियों की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को मौके पर ही गोली मार दी, जबकि दूसरे संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और अधिकारी इस हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें