Advertisment

Aaj Ka Itihaas पटना के एक छोटे से लड़के से बॉलीवुड के 'धोनी' बनने तक का सफर। Sushant Singh Rajput Birthday

Sushant Singh Rajput: पटना के एक छोटे लड़के से बॉलीवुड में ‘धोनी’ बनने तक का प्रेरक सफर। आज उनके जन्मदिन पर याद किया जा रहा है उनके संघर्ष, मेहनत और अद्भुत प्रतिभा को, जिसने उन्हें करोड़ों दर्शकों के दिलों में खास जगह दिलाई।

author-image
Sourabh Pal

दिग्विजय सिंह ने हिंदू शब्द की परिभाषा को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का खुलकर समर्थन किया है..उन्होंने कहा कि हिंदू कोई वैदिक शब्द नहीं है..ये फारसी भाषा से आया शब्द है..फारसी में ‘स’ को ‘ह’ बोला जाता है, इसलिए सिंधु नदी के इस पार रहने वाले लोग हिंदू कहलाए..दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोहन भागवत ठीक कहते हैं..हिंदू कोई धर्म नहीं, बल्कि एक भौगोलिक पहचान है.. हिंदू-मुसलमान, हिंदू-ईसाई, हिंदू-सिख..ये सभी इसी भूगोल से जुड़े लोग हैं..उन्होंने दो टूक कहा कि हमारा धर्म सनातन है, हिंदू नहीं..!

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें