Advertisment

'गोविंदा को माफ नहीं करूंगी...' पति के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

सुनीता आहूजा ने पॉडकास्ट में पति गोविंदा के अफेयर पर खुलकर कहा—"माफ नहीं करूंगी।" उन्होंने बेटे यश के करियर में गोविंदा की मदद न करने की बात भी बताई, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मची।

author-image
Sourabh Pal

बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा और सुनीता आहूजा की मैरिड लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। हाल ही में सुनीता ने एक पॉडकास्ट में पति के अफेयर और बेटे यश के करियर को लेकर खुलकर बात की। प्रोमो वीडियो में सुनीता कहती दिख रही हैं कि वे गोविंदा को माफ नहीं करेंगी। सुनीता ने दावा किया कि बेटे यश के करियर में गोविंदा ने कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा, "गोविंदा का बेटा होने के बावजूद यश अपने पिता से मदद नहीं मांग सका। मैंने सीधे कहा, तू बाप है कि क्या है?" इसके अलावा, उन्होंने पति के अफेयर की ओर इशारा भी किया और कहा कि ऐसी लड़कियां आती रहती हैं, पर गोविंदा अब 63 साल के हो गए हैं। सुनीता के बेबाक खुलासों ने सोशल मीडिया और मीडिया जगत में हलचल मचा दी है। कपल के रिश्ते की यह तकरार अब सिर्फ घर की चार दीवारों तक सीमित नहीं रही। गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें फिर से चर्चा में हैं। अब देखने वाली बात है कि इन दावों पर गोविंदा क्या react करते हैं।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें