Advertisment

चेहरे पर फेंकी चाय और शुरू हुई हाथापाई, सुजैन-सौंदर्या की कैटफाइट देख भड़कीं Sunny Leone

स्प्लिट्सविला 16 के लेटेस्ट एपिसोड में सुजैन और सौंदर्या के बीच जबरदस्त कैटफाइट देखने को मिली। सुजैन ने सौंदर्या के चेहरे पर चाय फेंकी, जिसके बाद हाथापाई हुई। इस हरकत पर सनी लियोनी और करण कुंद्रा भड़क गए।

author-image
Sourabh Pal

डेटिंग रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन इस बार शो में प्यार नहीं, बल्कि जबरदस्त कैटफाइट देखने को मिली। लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट सौंदर्या और सुजैन के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि हर कोई दंग रह गया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में सुजैन ने सौंदर्या के चेहरे पर चाय फेंक दी। पलभर के लिए शॉक्ड सौंदर्या ने फिर अपना आपा खो दिया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। जमीन पर पटक-पटक कर मारपीट और बाल नोचने तक की नौबत आ गई। विला के लड़कों ने किसी तरह दोनों को अलग किया। यह हरकत देखकर होस्ट करण कुंद्रा और सनी लियोनी भड़क गए। करण ने चेतावनी दी कि अगर चाय गरम होती तो सौंदर्या का करियर खतरे में पड़ सकता था। वहीं सनी ने सुजैन को फटकारते हुए कहा कि यह कोई मज़ाक नहीं, बल्कि शर्मनाक हरकत है। बाद में सुजैन ने सौंदर्या से माफी मांगी 

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें