क्या स्मृति मधाना को पलाश ने दिया धोखा ?वायरल चैट का झटका! शादी से पहले स्मृति ने क्यों हटाईं तस्वीरें?#SmritiMandhana#PalashMuchhal#WeddingPostponed#ViralChat#ScreenshotLeak#SocialMediaBuzzpic.twitter.com/JDPGWUYUYM
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 26, 2025
भारतीय स्टार क्रिकेट स्मृति मंधाना.... और पलाश मुच्छल की 23 नवंबर को होने वाली शादी टल गई है.....और इसकी वजह एक बड़ा विवाद बताया जा रहा है.... शादी से ठीक पहले, सोशल मीडिया पर पलाश और एक महिला, मैरी डी'कोस्टा, के बीच हुई कथित चैट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए.... इस चैट में पलाश ने स्मृति के साथ अपने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को 'अर्थहीन' बताया था....इस बवाल के बाद, स्मृति मंधाना ने तुरंत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से.... शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए....हालांकि, पलाश की बहन, सिंगर पलक मुच्छल ने शादी टलने की वजह स्मृति के पिता की अचानक खराब हुई तबीयत बताई है... जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है....लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रही चैट और स्मृति के इस कदम के कारण, यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है... आपका इस पूरे मामले को लेकर क्या कहना है कमेंट कर जरूर बताएं...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें