Advertisment

शहीद पिता को 'पापा-पापा' कहकर जगाती रही मासूम बेटी, मार्मिक वीडियो देख आंखें भर आएंगी.

उधमपुर मुठभेड़ में शहीद अमजद खान की अंतिम विदाई का वीडियो भावुक कर देने वाला है। उनकी मासूम बेटी ‘पापा-पापा’ कहकर पिता को जगाती रही। यह दृश्य पूरे देश की आंखें नम कर गया।

author-image
Sourabh Pal

"पापा... ओ पापा... " 💔 जम्मू-कश्मीर के उधमपुर (मजालता) में आतंकियों से लोहा लेते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर शहीद अमजद खान की अंतिम विदाई का यह दृश्य किसी का भी कलेजा चीर देने के लिए काफी है। उनकी नन्ही सी बेटी, जिसे शायद अभी 'शहादत' का मतलब भी नहीं पता, अपने पिता के पार्थिव शरीर को झकझोर कर उन्हें जगाने की कोशिश कर रही है। एक तरफ देश के लिए सर्वोच्च बलिदान का गर्व है, तो दूसरी तरफ एक मासूम के सिर से उठा पिता का साया। यह वीडियो सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं, बल्कि हर उस सैनिक के परिवार की कहानी है जो सरहद पर हमारी रक्षा के लिए अपनी खुशियां कुर्बान कर देते हैं। आइए, हम सब मिलकर वीर शहीद अमजद खान की शहादत को नमन करें और उनके परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति की प्रार्थना करें।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें