'बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं', लंदन में स्टैच्यू अनवील के बाद शाहरुख का रिएक्शन#SRK#ShahRukhKhan#Kajol#30YearsOfDDLJ#DDLJ#DilwaleDulhaniaLeJayenge#LeicesterSquare#YRFInternational#London#King#HeartOfLondonBusinessAlliance#30yearsofDDLJ… pic.twitter.com/4HL7XyHvjA
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 5, 2025
बॉलीवुड की एवरग्रीन लव स्टोरी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 30 साल पूरे होने के मौके पर, लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में फिल्म के आइकॉनिक कैरेक्टर्स 'राज' और 'सिमरन' की भव्य कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसे शाहरुख खान और काजोल ने खुद अनवील किया। इस सम्मान के साथ ही DDLJ 'सीन्स इन द स्क्वायर' ट्रेल में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल है। प्रतिमा अनावरण के बाद शाहरुख खान ने खुशी जाहिर करते हुए फिल्म का मशहूर डायलॉग दोहराया, "बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा!"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें