Advertisment

सीहोर: वर्दी हुई शर्मसार: SI की Thar ने 4 को कुचला, मरीज़ तड़पते रहे और वो बोलीं- 'मुझे जाने दो!'

सीहोर में महिला SI किरण राजपूत की तेज़ रफ्तार थार ने चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने SI को सस्पेंड कर FIR दर्ज की।

author-image
Ujjwal Jain

सीहोर ज़िले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने.... पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है....इंदौर-भोपाल हाईवे पर महिला सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत की तेज रफ्तार थार ने.... बिलकिसगंज चौराहे के पास चार बेकसूर लोगों को बेरहमी से रौंद दिया....यह हादसा इतना भयानक था कि कंबल विक्रेताओं और बाइक सवारों समेत.... चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक, ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.... हादसे के बाद, घायलों की मदद के लिए रुकने या उन्हें अस्पताल पहुँचाने की ज़िम्मेदारी निभाने के बजाय....वर्दीधारी अधिकारी ने जो किया, वह और भी ज़्यादा हैरान कर देने वाला है... video हादसे के तुरंत बाद जब स्थानीय भीड़ ने एसआई किरण राजपूत की कार को घेरा, तब उनका रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना था। सामने आए वीडियो में एसआई भीड़ से बार-बार मिन्नतें करती दिखाई दे रही हैं, और उनके जाने देने का एकमात्र तर्क था: "मुझे जाने दो, मेरे मम्मी-पापा भोपाल में इंतजार कर रहे हैं।" सोचिए, एक तरफ़ सड़क किनारे एक घायल व्यक्ति की पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी, और दूसरी तरफ़ अधिकारी अपनी व्यक्तिगत सुविधा को प्राथमिकता दे रही थी। घंटों चले इस हंगामे के बाद आखिरकार घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। इस गंभीर लापरवाही पर पुलिस अधीक्षक सीहोर ने कड़ा रुख अपनाया है। एसआई किरण राजपूत के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर उन्हें तत्काल प्रभाव से (Suspend) कर दिया गया है। यह फैसला उन सभी के लिए एक कड़ा संदेश है कि क़ानून की रक्षा करने वालों के लिए भी लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है slug सीहोर: SI मैडम ने चार लोगों पर चढ़ा दी थार..! मरीज़ तड़पते रहे और वो बोलीं- 'मुझे जाने दो इलाज के दौरान एक युवक ने तोड़ा दम एसआई किरण राजपूत को किया निलंबित

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें