Advertisment

सतना में घटिया रोड निर्माण की खुली पोल: राज्य मंत्री के पैर रखते ही उखड़ गई सड़क, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के सतना जिले में घटिया सड़क निर्माण की एक बार फिर पोल खुल गई है। हाल ही में एक नई बनी सड़क उस समय उखड़ गई, जब निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने सड़क पर कदम रखा।

author-image
Sourabh Pal

मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क के घटिया निर्माण को लेकर राज्य मंत्री ने पोल खोल दी है। राज्य मंत्री का  एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राज्य मंत्री नई बनी डामर सड़क को पैर से हटा रही हैं और कह रही हैं कि यह रोड़ बनी है देखो...! इसके बाद राज्य मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री इस सड़क को लेकर जमकर क्लास ली।सतना में यह सड़क संविदाकार औ लोक निर्माण विभाग  (PWD) के अफसरों की देखरेख में बनाई जा रही है। यह सड़क पोड़ी-मनकहरी मार्ग (3 किमी लम्बी) के बीच बनाई गई है। जिसकी गुणवत्ता की पोल उस वक्त खुल गई जब राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी खुद अचानक से रोड का निरीक्षण करने पहुंच गईं। सड़की हालत देख कर विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें