सतना में घटिया रोड निर्माण की खुली पोल: राज्य मंत्री के पैर रखते ही उखड़ गई सड़क, वीडियो वायरल#SatnaNews#RoadConstruction#GhatiyaNirman#StateMinister#Corruption#ViralVideo#MPNews#SarkariLaprawahi#PublicWorks#BreakingNewsHindi@BJP4India@INCMP@jitupatwari… pic.twitter.com/A0lBNFHNbV
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 21, 2025
मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क के घटिया निर्माण को लेकर राज्य मंत्री ने पोल खोल दी है। राज्य मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राज्य मंत्री नई बनी डामर सड़क को पैर से हटा रही हैं और कह रही हैं कि यह रोड़ बनी है देखो...! इसके बाद राज्य मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन यंत्री इस सड़क को लेकर जमकर क्लास ली।सतना में यह सड़क संविदाकार औ लोक निर्माण विभाग (PWD) के अफसरों की देखरेख में बनाई जा रही है। यह सड़क पोड़ी-मनकहरी मार्ग (3 किमी लम्बी) के बीच बनाई गई है। जिसकी गुणवत्ता की पोल उस वक्त खुल गई जब राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी खुद अचानक से रोड का निरीक्षण करने पहुंच गईं। सड़की हालत देख कर विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें