Advertisment

Sariska Tigress Jump: राजस्थान में बाघिन ने एक छलांग में पार की 8 फीट ऊंची फेंसिंग, अटकी जिप्सी में बैठे पर्यटकों की सांसें

सरिस्का टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ने सफारी के दौरान 8 फीट ऊंची फेंसिंग एक छलांग में पार कर दी। जिप्सी में बैठे पर्यटक घबरा गए, लेकिन बाघिन शांत रूप से आगे बढ़ गई। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

author-image
Ujjwal Jain

राजस्थान के अलवर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को इन दिनों बाघों के शानदार नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में, सफारी पर गए पर्यटकों के सामने एक बाघिन ने अद्भुत नज़ारा पेश किया, जब उसने एक ही छलांग में लगभग 8 फीट ऊंची फेंसिंग तार को पार कर लिया। यह देखकर जिप्सी में बैठे पर्यटक डर गए और उनकी साँसें थम गईं, हालांकि बाघिन शांति से उनकी गाड़ी के पास से निकल गई।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें