राजस्थान: बाघिन ने एक छलांग में पार की 8 फीट ऊंची फेंसिंग, अटकी जिप्सी में बैठे पर्यटकों की सांसें#SariskaTigerReserve#Alwar#TigerSighting#Wildlife#RajasthanTourism#बाघिनpic.twitter.com/pcKEOT1PqH
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 9, 2025
राजस्थान के अलवर स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को इन दिनों बाघों के शानदार नज़ारे देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में, सफारी पर गए पर्यटकों के सामने एक बाघिन ने अद्भुत नज़ारा पेश किया, जब उसने एक ही छलांग में लगभग 8 फीट ऊंची फेंसिंग तार को पार कर लिया। यह देखकर जिप्सी में बैठे पर्यटक डर गए और उनकी साँसें थम गईं, हालांकि बाघिन शांति से उनकी गाड़ी के पास से निकल गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें