जब 'गॉड ऑफ क्रिकेट' ने 'ग्लोबल स्टार' को लगाया गले, सचिन का ये अंदाज देख फैंस हुए दीवाने!#SachinTendulkar#RamCharan#ISPL2026#ViralVideo#LegendsMeet#CricketMeetsCinema#RRRStar#MasterBlaster#SuratISPL#TrendingNowpic.twitter.com/Vs6zQ7gmuM
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 10, 2026
"क्रिकेट और सिनेमा के दो दिग्गज जब एक साथ हों, तो नजारा देखने लायक होता है! इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) के मंच से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने फैंस का दिन बना दिया है। वीडियो में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, ग्लोबल स्टार राम चरण से बड़े ही गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं। दोनों न सिर्फ गले मिले बल्कि हंसी-मजाक करते हुए भी दिखे। सचिन की खुशी और राम चरण की विनम्रता ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सूर्या जैसे सुपरस्टार्स भी मौजूद थे, लेकिन सबकी निगाहें सचिन और राम चरण की इस 'ब्रोमांस' वाली केमिस्ट्री पर टिकी रहीं।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें