ChatGPT से बदतमीजी करने पर मिलते हैं ज्यादा सही जवाब, नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा#ChatGPTTips#AIAccuracy#AIResearch#ChatGPTStudy#ArtificialIntelligence#TechInsightspic.twitter.com/wNQK1OYQQe
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 20, 2026
क्या आपको लगता है कि किसी से तमीज से बात करने पर ही काम बनता है? बचपन से हमें यही सिखाया गया है, लेकिन ChatGPT के मामले में कहानी उल्टी है! पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में खुलासा हुआ कि अगर आप AI से ‘प्लीज’ और ‘थैंक यू’ कहकर सवाल पूछेंगे, तो शायद वो गलत जवाब दे दे। वहीं, अगर आप थोड़ी कठोरता या रुखापन दिखाएंगे, AI ज्यादा सटीक जवाब देता है। रिसर्चर्स ने 40 मॉडल्स पर 250 तरह के प्रॉम्प्ट्स ट्राई किए। उनके अनुसार, Rude प्रॉम्प्ट्स पर AI की एक्यूरेसी 84.8% थी, जबकि Polite प्रॉम्प्ट्स पर सिर्फ 4%! यानी, जितना डिमांडिंग होंगे, उतना ही AI संभलकर जवाब देगा। लेकिन चेतावनी भी है—बदतमीजी आपकी भाषा और व्यवहार पर असर डाल सकती है। यह शुरुआती स्टडी है, और आगे और रिसर्च की जरूरत है। आप AI से कैसे बात करते हैं—प्यार से या डांटकर? कमेंट्स में जरूर बताएं!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us