Advertisment

Mohan Bhagwat,:राम मंदिर पर धर्म ध्वजा लहराने के बाद क्या बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत ?

राम मंदिर पर धर्म ध्वजा फहरने के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आज का दिन सभी के लिए सार्थक है। जिन्होंने प्राण अर्पण और प्रयास किए, उनकी आत्मा को आज शांति और तृप्ति मिली होगी। मंदिर निर्माण का सपना पूरा हुआ।

author-image
Ujjwal Jain


RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "आज हम सबके लिए एक सार्थकता का दिन है। इतने लोगों ने सपना देखा, इतने लोगों ने प्रयास किए, इतने लोगों ने अपने प्राण अर्पण किए आज उनकी आत्मा को तृप्त हुई होगी। आज वास्तव में अशोक जी को वहां शांति मिली होगी....उन्होंने अपना प्राण अर्पण किया और अपना पसीना बहाया तथा जो पीछे रहे वो भी मन में इच्छा करते रहे कि मंदिर बनेगा-बनेगा और आज मंदिर निर्माण की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई। 

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें