इतने लोगों ने प्रयास किए, प्राण अर्पण किए आज उनकी आत्मा को तृप्त हुई होगी... धर्म ध्वजा लहराने के बाद बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत#RamMandir#TempleConstruction#FlagHoisting#MohanBhagwat#Ayodhya#HistoricMoment#HinduHeritage#RamJanmabhoomipic.twitter.com/RWDvPTKytb
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 25, 2025
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, "आज हम सबके लिए एक सार्थकता का दिन है। इतने लोगों ने सपना देखा, इतने लोगों ने प्रयास किए, इतने लोगों ने अपने प्राण अर्पण किए आज उनकी आत्मा को तृप्त हुई होगी। आज वास्तव में अशोक जी को वहां शांति मिली होगी....उन्होंने अपना प्राण अर्पण किया और अपना पसीना बहाया तथा जो पीछे रहे वो भी मन में इच्छा करते रहे कि मंदिर बनेगा-बनेगा और आज मंदिर निर्माण की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें