अचानक रोने लगे रोहित शर्मा, बेटी के एनुअल फंक्शन में टप-टप गिरने लगे आंसू, देखें वीडियो#RohitSharma#Hitman#EmotionalMoment#ProudIndian#DeshBhakti#ViralVideo#Cricket@ImRo45@ICCpic.twitter.com/W1qGCpOfj9
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 26, 2025
अचानक रोने लगे रोहित शर्मा, बेटी के एनुअल फंक्शन में टप-टप गिरने लगे आंसू, देखें वीडियो
मैदान पर अपने आक्रामक और मजाकिया अंदाज के लिए फेमस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा काफी इमोशनल भी हैं. उन्हें बेहद ही कम मौकों पर भावुक होते देखा गया है. रोहित शर्मा का हाल ही में एक भावुक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसमें वह रोते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनके बेटी समायरा शर्मा के स्कूल के एनुअल डे सेलिब्रेशन का है. दरअसल, रोहित शर्मा बेटी समायरा के स्कूल का एनुअल डे सेलिब्रेशन अटेंड करने पहुंचे थे, जहां देशभक्ति गाना सुनकर उनकी आंखें भर आईं. स्टेज पर जब देशभक्ति गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाया जा रहा था तो रोहित शर्मा अपने आंसू बह रहे थे.. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोहित शर्मा अपने आंसू पोंछ रहे हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सबसे चहेते हिटमैन अपने देश से बेहद प्यार करते हैं और वह भावुक भी हैं. कई लोग रोहित शर्मा की इस देशभक्ति की तारीफ भी करते नजर आए...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें