मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर भुगतान योजना के तहत 3.77 लाख किसानों के खातों में 810 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। रतलाम जिले के जावरा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने कहा कि अभी तो अफीम की भाजी का समय है। मुझे मालूम है क्या आपकी दुनिया है। मैं जाऊं वहां तो भैया वो मत मान लेना। ये यहां वास्तव में अफीम मतलब अफीम के एक फसल होती है। चने की भाजी,मेथी की भाजी, ऐसी वह भाजीप त्ते वाली होती है। लेकिन क्या भाजी बनाते और क्या खिलाते खाते हैं। ऐसा लगता है कि लोग दूर दूर से कोई अमेरिका, इंग्लैंड से भी मौका पड़े तो वो आकर चूकते नहीं है। आपके यहां घर पर हम भी जाएंगे तो टिफिन में डाल देना। दो रोटी के साथ थोड़ी सी सब्जी जरूर खाना पड़ेगी। कितना अच्छा यह जावरा और कितना आनंद है।
रतलाम: अफीम की भाजी का मौसम है…भावांतर भुगतान योजना में क्या सीएम मोहन यादव ने कही ये बात
रतलाम के जावरा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों के खातों में 810 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। कार्यक्रम में उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "अफीम की भाजी का मौसम है",
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें