Advertisment

"मेरे किस ने मीका सिंह को बनाया सुरीला सिंगर": Rakhi Sawant

राखी सावंत ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि उनके किस के बाद ही मीका सिंह की आवाज़ सुरीली हुई। साल 2006 की यह चर्चित किस कॉन्ट्रोवर्सी फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

author-image
Sourabh Pal

बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। और इस बार वजह कोई नया ड्रामा नहीं, बल्कि सिंगर मीका सिंह के साथ साल 2006 की चर्चित किस कॉन्ट्रोवर्सी है जिसको राखी ने याद किया। एक पॉडकास्ट में राखी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि मीका की आवाज़ उनके किस के बाद ही सुरीली हुई। राखी के मुताबिक, मीका के गले में पहले आवाज ही नहीं थी। जिस दिन उसने मुझे किस किया, उसकी आवाज सुरीली हो गई। पहले वो गाता था 'सावण में लग गई आग' और 'दिल मेरा हाय'... लेकिन मेरे किस करने के बाद वो 'हुड़ दबंग-दबंग' गाने लगा। अब राखी का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पुरानी बहस को फिर से हवा दे रहा है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें