Advertisment

स्कूल बसों में ठूंसकर भरे बच्चों को देख महिला जज का सख्त एक्शन,वाहन किए सीज

बाड़मेर में निजी स्कूलों की मनमानी उजागर, स्कूल बसों में बच्चों को दोगुनी संख्या में ठूंसकर बैठाया गया। CJM कृष्णा गुप्ता ने निरीक्षण कर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर स्कूल स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन प्रशासन सही जानकारी देने से बचता दिखा।

author-image
Sourabh Pal

बाड़मेर में निजी स्कूलों की मनमानी एक बार फिर उजागर हुई है। स्कूली बच्चों को क्षमता से कहीं ज्यादा भरकर ले जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं CJM कृष्णा गुप्ता ने सुबह सड़कों पर उतरकर औचक जांच की। निरीक्षण के दौरान हालात बेहद खराब मिले। कई स्कूल बसों और वैन में बच्चों को दोगुनी संख्या में ठूंसकर बैठाया गया था। कहीं अतिरिक्त सीटें लगाई गई थीं, तो कहीं बच्चों को खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। इन हालातों को देखकर CJM कृष्णा गुप्ता ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि “बच्चों को जानवरों से भी बदतर स्थिति में भरा गया है।” उन्होंने मौके पर स्कूल स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन प्रशासन सही जानकारी देने से बचता दिखा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें