Advertisment

राजस्थान: हिजाब बयान पर स्वामी रामभद्राचार्य का पलटवार, बोले- भारत में महिला PM साड़ी पहनकर ही बनेगी

राजस्थान में हिजाब बयान को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य ने पलटवार किया। उनका कहना है कि भारत में महिला प्रधानमंत्री साड़ी पहनकर ही बनेगी, जो देश की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है।

author-image
Sourabh Pal

एक दिन हिजाब पहनी हुई बेटी इस देश की PM बनेगी.. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर राजनीतिक गलियारों से शोर संत समाज तक भी पहुंच गया है ... ओवैसी के इस बयान पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है... अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया गया. .हामिद अंसारी को उपराष्ट्रपति बनाया गया... रामभद्राचार्य ने कहा कि उन्हें और क्या चाहिए?…वो दिन में सपने देख रहे हैं... अगर भारत में कोई महिला प्रधानमंत्री बनती है, तो वो साड़ी पहनेगी... दरअसल, AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के संविधान में साफ तौर पर लिखा है कि सिर्फ एक धर्म का शख्स ही देश का प्रधानमंत्री बन सकता है... बाबा साहेब के संविधान में लिखा है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है... मेरा सपना है कि एक दिन ऐसा आएगा जब हिजाब पहनी हुई बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी....

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें