पूर्णिया चेकपोस्ट पर रिश्वत लेते ASI कैमरे में कैद, वीडियो बनते ही मौके से भागा#PurneaCheckpoint#BriberyCaughtOnCamera#BiharPolice#ASIUnderFire#CorruptionExposed#ViralVideo#PoliceMisconduct#CheckpointScam#PublicAnger#LawAndOrderpic.twitter.com/CJtEdUqwGo
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 13, 2025
बिहार के पूर्णिया जिले के दालकोला चेकपोस्ट का सोशल मीडिया पर इन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिहार पुलिस के एएसआई पिकअप वाहन के ड्राइवर से अवैध रूप से पैसे मांगते दिखाई देता है. वीडियो में दिखता है कि एएसआई कथित रूप से खर्चा-पानी के नाम पर ड्राइवर से वसूली की कोशिश करता है. ड्राइवर के इनकार करने पर स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो जाती है और पुलिसकर्मी गाड़ी के बाहर से ही ड्राइवर के साथ बदसलूकी करने लगता है. बात बढ़ने पर एएसआई ड्राइवर पर हाथ उठाता है, जिससे मौके पर मौजूद अन्य ड्राइवर भड़क उठते हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें