पुरी (ओडिशा): सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि#Dharmendra#SudarshanPatnaik#SandArt#Puri#Odisha#Tribute#धर्मेंद्र#रेतकला#श्रद्धांजलि#बॉलीवुड#IndianCinemapic.twitter.com/NPeteSAA0l
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 25, 2025
ओडिशा के पुरी में मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अनूठी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने रेत पर 5 फीट की एक खूबसूरत कलाकृति बनाकर धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस रेत कला के माध्यम से पटनायक ने भारतीय सिनेमा में धर्मेंद्र के अभूतपूर्व योगदान को याद किया और उन्हें अपनी कला के ज़रिए अंतिम सम्मान दिया। यह कलाकृति उनके फैंस और कला प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें