क्या फेल हो गया PSLV-C62 मिशन? ISRO चीफ बोले- "हम डेटा का एनालिसिस कर रहे"#ISRO#PSLVC62#EOSN1#SpaceMission#BreakingNews#AnveshaSatellite#Sriharikota#SatishDhawanSpaceCentrepic.twitter.com/nbmc8ChcL7
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 12, 2026
इसरो के लिए साल की शुरुआत थोड़ी टेंशन वाली रही है क्योंकि PSLV-C62 मिशन में कुछ दिक्कतें आ गई हैं। रॉकेट ने श्रीहरिकोटा से उड़ान तो भरी, लेकिन (Stage-3) के बाद सैटेलाइट से संपर्क टूट गया और वह अपने रास्ते से भटक गया। इस मिशन के जरिए भारत अपना खास निगरानी सैटेलाइट 'अन्वेषा' और 15 अन्य छोटे सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में भेजने वाला था, पर अब इनके सही सलामत ऑर्बिट में पहुँचने पर सस्पेंस बना हुआ है। इसरो चीफ ने बताया है कि वैज्ञानिक डेटा चेक कर रहे हैं, ताकि पता चल सके कि असल में गड़बड़ कहाँ हुई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us