Advertisment

PM Modi: जब TMC सांसद के कहने पर PM मोदी बोले: ‘सॉरी, सॉरी... बंकिम बाबू', पूछा- आपको तो दादा कह सकता हूं न?

संसद में PM मोदी ने ‘बंकिम बाबू’ की जगह गलती से ‘बंकिम दा’ कह दिया। TMC सांसद के टोकने पर उन्होंने बीच भाषण में ही ‘सॉरी, सॉरी’ कहकर माफी मांगी और हाज़िरजवाबी दिखाते हुए पूछा—“आपको तो दादा कह सकता हूं न?” उनका यह विनम्र अंदाज़ सोशल मीडिया पर वायरल है।

author-image
Ujjwal Jain

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में 'बंकिम बाबू' का ज़िक्र करते हुए गलती से उन्हें 'बंकिम दा' कह दिया। इस पर एक TMC सांसद ने उन्हें तुरंत टोका, जिसके बाद PM मोदी ने बीच भाषण में ही 'सॉरी, सॉरी...' कहकर माफ़ी मांगी। PM मोदी ने हाजिरजवाबी दिखाते हुए सांसद से पूछा, "आपको तो दादा कह सकता हूं न?" सदन में PM मोदी का यह विनम्र और मज़ाकिया अंदाज़ तुरंत वायरल हो गया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें