पीलीभीत: तालाब में डूबती कार, दो हीरो ने फिल्मी अंदाज़ में बचाई युवक की जान#Pilibhit#RescueVideo#CarAccident#ViralVideo#UPNews#RealHeroes#BraveActpic.twitter.com/K5yyhVZY0h
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 28, 2025
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में टनकपुर हाइवे पर गौहनिया तालाब के पास एक बेकाबू कार अचानक पानी में जा गिरी और तेज़ी से डूबने लगी। कार के अंदर शहर का रहने वाला युवक शिवम फंसा हुआ था और उसकी जान खतरे में थी। इस नाटकीय और हैरतअंगेज बचाव के दौरान, एक नाविक और एक राहगीर दिनेश कुशवाहा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तुरंत तालाब में छलांग लगा दी। उन्होंने डूबती कार के अंदर फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बहादुरी भरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें