Advertisment

अटारी बॉर्डर पर छोड़ गया पति, nikita nagdev बोली-'मेरा जीवन बर्बाद हुआ, PM मोदी मदद करें'

पाकिस्तानी महिला nikita nagdev ने वीडियो में मोदी से न्याय की अपील की। पति विक्रम नागदेव ने शादी के बाद भारत बुलाया और फिर उसे वापस कराची भेज दिया। अब वो भारत में शिवांगी धींगरा से शादी करने वाला है।

author-image
Sourabh Pal


ये वायरल वीडियो पाकिस्तानी महिला निकिता नागदेव का है... जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी से न्याय की अपील कर रही है। निकिता का कहना है कि उसके पति विक्रम नागदेव ने 26 जनवरी 2020 को पाकिस्तान में उससे शादी की और एक महीने बाद उसे भारत लाया। भारत पहुंचकर उसे पता चला कि विक्रम का अपनी रिश्तेदार शिवांगी धींगरा से अफेयर है। शिकायत करने पर ससुरालवालों ने बात को टाल दिया। वीज़ा समस्या का बहाना बनाकर 9 जुलाई 2020 को विक्रम उसे अटारी बॉर्डर से वापस कराची भेज आया और फिर कभी नहीं बुलाया। निकिता ने इंदौर की सिंधी पंचायत में शिकायत भी की, जिसने विक्रम को डिपोर्ट करने की सिफारिश की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब विक्रम भारत में रह रहा है और शिवांगी से शादी करने वाला है। निकिता ने कराची से वीडियो जारी कर कहा कि उसे न्याय दिया जाए, वरना वह कोर्ट जाएगी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें