पाकिस्तानी संसद में स्पीकर ने नोट दिखाकर पूछा- ये किसके हैं? कई सांसदों ने उठा दिए हाथ#PakistanParliament#FunnyParliamentMoment#AyazSadiq#CashDrama#ViralVideo#politicalhumorpic.twitter.com/gFHA0IhPNx
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 10, 2025
पाकिस्तान की संसद)में उस वक्त एक मजेदार ड्रामा हो गया, जब स्पीकर अयाज सादिक ने सांसदों की ईमानदारी परखने के लिए एक अनोखी तरकीब निकाली! दरअसल, उन्हें सदन के अंदर 5,000 रुपये के दस नोट मिले। स्पीकर ने उन नोटों को हवा में लहराते हुए पूछ लिया, "यह पैसा किसका है, किसी के गिर गए हैं शायद, जिसका भी हो, कृपया हाथ उठाएं!" आपको जानकर हैरानी होगी कि इस 50,000 रुपये की नकदी पर दावा करने के लिए एक या दो नहीं, बल्कि एक दर्जन से भी ज़्यादा यानी 12 से 13 सांसदों ने तुरंत हाथ उठा दिए! इस पर स्पीकर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि "दस नोट हैं और बारह मालिक हैं", जिसके बाद पूरे सदन में ज़ोरदार हँसी गूंज उठी। यह हास्यास्पद घटना सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, हालांकि बाद में पुष्टि हुई कि ये नोट पीटीआई के सांसद मुहम्मद इकबाल अफरीदी के थे, जिन्हें उन्होंने वापस ले लिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें