पाक रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान: 'अमेरिका अब नेतन्याहू को भी किडनैप करे!' एंकर ने रोका शो#Pakistan#KhawajaAsif#BenjaminNetanyahu#Israel#USA#HamidMir#ViralVideo#WorldNews#Maduro#Geopolitics#PakistanNewspic.twitter.com/POhML9aYaA
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 10, 2026
"पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बेहद विवादित बयान देकर सनसनी मचा दी है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलेआम मांग की कि अमेरिका को इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी उसी तरह किडनैप कर लेना चाहिए, जैसे हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उठाया गया। आसिफ ने नेतन्याहू को मानवता का सबसे बड़ा अपराधी बताया और कहा कि तुर्किए भी उन्हें पकड़ सकता है। उनकी बातें इतनी तीखी थीं और वे अमेरिका पर सवाल उठाने लगे तो एंकर हामिद मीर को शो बीच में ही रोकना पड़ा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें