पहले सैल्यूट, फिर जूते उतारकर छुए पैर! रायपुर में बाबा बागेश्वर के सामने नतमस्तक हुआ पुलिसकर्मी #BageshwarDham#DhirendraShastri#RaipurAirport#ViralVideo#ChhattisgarhPolice#BhilaiKatha#BabaBageshwar#RaipurNews#TrendingNowpic.twitter.com/R1fmszhJs4
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 27, 2025
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर **पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री** भिलाई में अपनी 5 दिवसीय हनुमंत कथा के लिए रायपुर पहुंचे हैं। वे छत्तीसगढ़ सरकार के राजकीय विमान से कौशल विकास मंत्री **गुरु खुशवंत** के साथ आए। लेकिन एयरपोर्ट पर सुर्खियां बटोरीं माना थाने के **TI मनीष तिवारी** ने। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर तिवारी ने पहले बाबा को रिसीव किया, फिर अपनी पुलिस कैप और जूते उतारकर वर्दी में ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। दिलचस्प बात यह है कि पैर छूने से ठीक पहले टीआई ने पीछे मुड़कर मीडिया के कैमरों की तरफ भी देखा। प्रोटोकॉल और आस्था के बीच का यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें