ओडिशा के राउरकेला में विमान हादसा, 6 लोग घायल #IndiaOne#PlaneCrash#FirstIndiaNews#Odisha#BreakingNewspic.twitter.com/VB5gBYBAuK
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 10, 2026
ओडिशा के राउरकेला में एक विमान हादसा होने से हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में कुल 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हादसे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। घटना स्थल पर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है और जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।
प्रशासन का कहना है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें जरूरी चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है। इस विमान हादसे ने एक बार फिर हवाई सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आ सकेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें