रेड में Nupur का जलवा, ग्रीन साड़ी में Kriti Sanon ने लूटी लाइमलाइट! वायरल हुए रिसेप्शन Videos#NupurStebinReception#KritiSanon#viralvideo#Bollywoodnews#CelebrityWedding#ViralWedding#bansalnewspic.twitter.com/NCWfnwLw74
— Bansal News Digital (@BansalNews_) January 14, 2026
13 जनवरी को नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन का वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रिसेप्शन में नुपूर को स्ट्रैपलेस रेड कलर की ड्रेस में देखा गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट नजर आईं। वहीं स्टेबिन बेन ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी हैंडसम लगे। इस खास मौके पर नुपूर की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने सारी लाइमलाइट लूट ली। कृति ग्रीन कलर की लहंगा स्टाइल साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज में बेहद स्टनिंग दिखीं। फैंस कृति के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और रिसेप्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us