Advertisment

सरकार लेकर आई नया आधार कार्ड! छुपा दी सारी जानकारी | अब पुराने वाले का क्या होगा.?

UIDAI नया आधार कार्ड ला रहा है जिसमें सिर्फ फोटो और QR कोड होगा—पता, जन्मतिथि और अन्य डिटेल हटेंगी। दिसंबर से होटल, बैंक, इवेंट में फोटो-कॉपी बंद। पहचान सिर्फ QR स्कैन और फेस ऑथेंटिकेशन से होगी। नया Aadhaar ऐप भी जल्द आएगा।

author-image
Ujjwal Jain

आधार कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव आने वाला है… UIDAI अब एक ऐसा आधार कार्ड लाने की तैयारी में है, जिसमें न पता होगा… न जन्मतिथि… और न ही कोई दूसरी निजी डिटेल.... नए कार्ड में सिर्फ फोटो और QR कोड दिखेगा.... इसका मकसद है – पर्सनल डेटा के दुरुपयोग को रोकना और ऑफलाइन वेरिफिकेशन यानी आधार की फोटोकॉपी लेने जैसी प्रैक्टिस पर पूरी तरह लगाम कसना।UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के मुताबिक, दिसंबर से नया नियम लागू किया जा सकता है, जिसमें होटल, इवेंट कंपनियों और बैंक जैसे संस्थानों को आधार की फोटो-कॉपी स्टोर करने से रोका जाएगा। अब उम्र या पहचान की पुष्टि सिर्फ QR कोड और फेस ऑथेंटिकेशन से होगी। उन्होंने कहा—“कार्ड पर डिटेल छपी रहेगी तो लोग उसे असली मानेंगे और उसका गलत इस्तेमाल करेंगे… इसलिए सिर्फ फोटो और QR कोड होना चाहिए।”...UIDAI एक नया Aadhaar ऐप भी ला रहा है, जो mAadhaar की जगह लेगा। इसमें एड्रेस अपडेट, बिना मोबाइल वाले परिवार के सदस्यों को जोड़ने की सुविधा, फेस ऑथेंटिकेशन से मोबाइल अपडेट और इवेंट, होटल, सिनेमा, छात्र वेरिफिकेशन तक—हर जगह QR आधारित पहचान की सुविधा मिलेगी। आधार होल्डर स्कैनर पर QR दिखाएगा, सिस्टम फेस मैच करेगा… और तुरंत पता चल जाएगा कि व्यक्ति खुद मौजूद है और पहचान असली है। 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें