Advertisment

हरियाणा में गोल्डन ब्वाॅय नीरज चोपड़ा– टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर का रिसेप्शन, हाथ थामे पहुंचे करनाल होटल

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर का भव्य रिसेप्शन 25 दिसंबर को करनाल में हुआ। करीब 2500 मेहमान शामिल हुए, जबकि 27 दिसंबर को दिल्ली में वीआईपी रिसेप्शन होगा।

author-image
Sourabh Pal

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और...टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के विवाह के बाद...देशभर में जश्न का माहौल देखने को मिला....उनके आशीर्वाद और रिसेप्शन समारोह का आयोजन दो चरणों में किया गया....25 दिसंबर 2025 को हरियाणा के करनाल स्थित जन्नत हॉल में भव्य रिसेप्शन हुआ....जिसमें करीब 2500 मेहमान शामिल हुए...जबकि 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में वीआईपी मेहमानों के लिए विशेष पार्टी रखी गई है...नीरज और हिमानी ने जनवरी 2025 में हिमाचल प्रदेश में एक निजी और....सादे समारोह में शादी की थी....शादी के बाद आयोजित इन कार्यक्रमों में परिवार, मित्रों, खेल जगत से जुड़े लोगों और देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने नवदंपती को नए जीवन की शुभकामनाएं दी...आपको बता दें कि...हिमानी मोर हरियाणा की पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं...और वर्तमान में अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं...

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें