Advertisment

NDA 149th Passing Out Parade: NDA की 149वीं पासिंग आउट परेड का शानदार आयोजन, 328 कैडेट्स पास होकर बनेंगे ऑफिसर

पुणे के खड़कवासला स्थित खेत्रपाल परेड ग्राउंड में NDA की 149वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 328 कैडेट्स पास होकर सेना, वायुसेना और नौसेना में अधिकारी बनने के लिए तैयार हुए। परेड का नेतृत्व कैडेट सिद्धार्थ सिंह ने किया।

author-image
Ujjwal Jain

पुणे के खड़कवासला स्थित खेत्रपाल परेड ग्राउंड में NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की 149वीं पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। इस गौरवशाली अवसर पर 328 कैडेट्स NDA से पास होकर निकले, जो अब भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में ऑफिसर के पदों पर तैनात होंगे। परेड का नेतृत्व कैडेट सिद्धार्थ सिंह ने किया। पासिंग आउट परेड से पहले शनिवार को कन्वोकेशन सेरेमनी आयोजित की गई थी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें