Advertisment

Saksham Tate Murder Case: प्रेमी के शव से शादी करने वाली आँचल का बयान, सक्षम ताटे की हत्या की साजिश का खुलासा

नांदेड़ में युवक सक्षम ताटे की हत्या के मामले में उसकी साथी आँचल मामीडकर का बयान सामने आया है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि परिवार युवक के रिश्ते के खिलाफ था। आँचल ने बताया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। पुलिस मामले की गंभीर धाराओं में जांच कर रही है और बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Ujjwal Jain

मोहब्बत की एक ऐसी कहानी, जिसका अंत ऑनर किलिंग से हुआ... महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या पर अब प्रेमिका आँचल मामीडकर का वो बयान आया है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है। आँचल ने रोते हुए कहा: "वो जय भीम वाला है...इसलिए मेरे घरवाले बस इंतजार कर रहे थे कि कब उसे मारें।" हत्या से पहले शव से शादी करने वाली आँचल ने अपने बायान में अपने प्रेमी की मौत की पूरी साजिश को खोल दिया है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें