नैनीताल: ठंड से बचने की कोशिश पड़ी भारी, कार में अंगीठी से ड्राइवर की मौत#Nainital#UttarakhandNews#WinterSafety#CarSafety#CarbonMonoxide#DriverDeath#ViralVideo#NoidaToNainital#Alert#AccidentNewspic.twitter.com/4O528a7dBE
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 31, 2025
नैनीताल में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। नोएडा से पर्यटकों को लेकर आए ड्राइवर मनीष गंधार की कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मनीष ने बंद कार में अंगीठी जलाई थी और सो गए थे। कार पूरी तरह पैक होने के कारण अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बन गई, जिससे उनकी नींद में ही मौत हो गई। सुबह जब लोगों ने कार का शीशा तोड़ा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यह घटना हम सभी के लिए एक बड़ी चेतावनी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें