Advertisment

किसान मित्र कम खर्च में झटपट काटेगा फसल, MP स्टार्ट अप समिट में सीएम मोहन यादव ने की तारीफ

भोपाल में MP Startup Summit 2026 का आयोजन, सीएम मोहन यादव ने युवाओं के इनोवेशन की सराहना की। किसान मित्र स्टार्टअप की मशीन कम लागत में फसल कटाई और पर्यावरण संरक्षण में मददगार।

author-image
Sourabh Pal

स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के युवाओं के सपनों को नए पंख मिले... भोपाल के रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 युवाओं के लिए उम्मीद और अवसर का मंच साबित हुआ... कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया। तकनीक, इनोवेशन और नए आइडियाज से सजी इस प्रदर्शनी को देखकर मुख्यमंत्री भी खासे प्रभावित नजर आए और उन्होंने युवाओं की जमकर सराहना की। एक स्टार्टअप ने ऐसी मशीन बनाई है, जो सिर्फ 10 रुपये में एक एकड़ फसल काट देती है। अगर जमीन ज्यादा हो, तो इसे बैटरी बैकअप में भी रखा जा सकता है। इससे नरवाई जलाने की समस्या भी जड़ से खत्म होगी।” यह कहना है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का, जिन्होंने मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप समिट 2026 में किसान मित्र नाम के इनोवेटिव स्टार्ट-अप की जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की तकनीकें किसानों की लागत कम करने के साथ पर्यावरण की भी रक्षा करेंगी। खास बात यह है कि यह मशीन फसल कटाई के बाद खेत में बचने वाली नरवाई को जलाने की जरूरत खत्म कर देगी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें