Advertisment

अफसर लेट हुए तो सांसद रोडमल नागर ने छुए पैर, बोले- बेवकूफों की तरह इंतजार किया

राजगढ़ में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के दौरान अफसरों की डेढ़ घंटे की देरी पर सांसद रोडमल नागर ने अनोखा विरोध जताया। उन्होंने अफसर के पैर छूकर लेटलतीफी पर तंज कसा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

author-image
Ujjwal Jain

सद रोडमल नागर का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा... जब 'जल जीवन मिशन' के एक कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे... गुस्से में आगबबूला होने के बजाय, सांसद महोदय ने झुककर अधिकारी के पैर छू लिए और.... कहा कि 'हम यहां बेवकूफों की तरह आपका इंतजार कर रहे हैं...' कुंडीबेह गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद समय पर थे, लेकिन दिल्ली और भोपाल से आने वाले अफसरों की देरी ने सांसद को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया video इस वाकये के बाद मंच से भी सांसद का गुस्सा शांत नहीं हुआ.... उन्होंने साफ लफ्जों में अधिकारियों को नसीहत दी... कि केवल बड़े-बड़े इवेंट करने से कुछ नहीं होता, जमीन पर काम दिखाई देना चाहिए। दरअसल, कुंडीबेह 24 घंटे नल से शुद्ध जल पाने वाला देश का पहला गांव बना है, जो एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन अफसरों की लापरवाही ने इस ऐतिहासिक मौके का मजा किरकिरा कर दिया। हालांकि, बाद में सांसद ने सफाई दी कि उनकी नाराजगी किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि प्रोजेक्ट में हो रही देरी और समय की पाबंदी न रखने को लेकर थी, लेकिन उनके इस अनोखे विरोध ने पूरे प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया है।"

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें