उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर रावण और उनकी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी के बीच चल रहा विवाद अब बेहद गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। स्विट्जरलैंड में रह रहीं रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर चंद्रशेखर के खिलाफ कई तीखे पोस्ट किए हैं, जिनमें उन्होंने उन पर अपने माता-पिता को धमकाने का आरोप लगाया है।
रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने सीधे उन्हें नहीं बल्कि उनके माता-पिता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी, जिसके बाद उनका गुस्सा चरम पर पहुंच गया। उन्होंने पोस्ट में बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि परिवार को धमकाना बेहद गलत है और वह इस मामले को लेकर भारत आने तक की बात कर रही हैं।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि यदि चंद्रशेखर को कोई लड़ाई लड़नी है तो वह उनसे लड़ें, FIR कराएँ या कानूनी कदम उठाएँ, लेकिन परिवार को बीच में न लाएँ। रोहिणी ने उन्हें एहसान फ़रामोश बताते हुए दावा किया कि अब वह उनकी कट्टर विरोधी बन चुकी हैं।
बताया जाता है कि चंद्रशेखर और रोहिणी करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में थे। बाद में रोहिणी ने यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। अब माता-पिता को लेकर सामने आए इन नए आरोपों के बाद विवाद और गहरा गया है।
यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें