लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने मधुबनी साड़ी और पाग पहनकर ली शपथ#MaithiliThakur#BiharVidhanSabha#Maithili#MadhubaniPainting#FolkSinger#BiharPolitics#NewMLA#OathTaking#Tradition#Biharpic.twitter.com/Xv0G7BctWp
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 2, 2025
बिहार विधानसभा के पहले सत्र में राज्य की सबसे कम उम्र की विधायक और प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। वह मधुबनी पेंटिंग वाली पीली साड़ी और मैथिली परंपरा की पारंपरिक 'पाग' पहनकर सदन पहुंचीं। उन्होंने अपने जीवन के इस नए अध्याय की शुरुआत मैथिली भाषा में शपथ लेकर की। शपथ से पहले उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें