Advertisment

सिवनी : शिकारी के जाल में शिकारी कुत्तों के भय से पेड़ पर बैठा तेंदुआ पेंच टाइगर रिज़र्व का वीडियो वायरल

सिवनी में शिकारी के जाल में फंसा तेंदुआ कुत्तों के डर से पेड़ पर चढ़ गया। पेंच टाइगर रिज़र्व का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने वन्यजीव सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।

author-image
Sourabh Pal

सिवनी के पेंच टाइगर रिज़र्व से  एक ऐसा रोमांचक नज़ारा सामने आया...जिसने पर्यटकों को हैरान कर दिया है...शाम की सफारी के दौरान जंगल के बीचों बीच एक पेड़ पर डर और भय के मारे शिकारी तेंदुआ दुबककर  लटका हुआ दिखाई दे रहा है....और ठीक उसके नीचे तीन शिकारी जंगली  कुत्ते उसकी हर हरकत पर नज़र टिकाए....उसके पेड़ उतरने या गिरने का इंतज़ार कर रहे  हैं....इसी बीच तेंदुआ अचानक पेड़ से लंबी छलांग लगाकर भाग निकलता है… और उसी पल तीनों सोन कुत्ते बिजली की तरह उसके पीछे दौड़ पड़ते हैं। पूरा दृश्य इतना रोमांचक था कि पर्यटक हैरान रह गए और तुरंत इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.....

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें