Advertisment

Laughter Chefs 3: में इस बार क्या होगा नया? कौन सी टीम मचाएगी धमाल

"Laughter Chefs Unlimited Entertainment Season 3" आज से शुरू। इस बार शो में तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा, गुरमीत चौधरी जैसे नए TV स्टार्स जुड़ेंगे। कृष्णा, कश्मीरा, अली गोनी और जन्नत जुबैर भी वापसी कर रहे हैं। सीज़न का पैमाना बड़ा और एंटरटेनमेंट डबल।

author-image
Ujjwal Jain

Laughter Chefs Unlimited Entertainment Season 3” आज यानी 22 नवंबर से ऑन-एयर हो रहा है। पहले दो सीज़न की बड़ी सफलता के बाद मेकर्स तीसरे सीज़न को और भी भव्य अंदाज़ में लेकर आए हैं। इस बार शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, खासकर कास्टिंग में।

Advertisment

कॉमेडियन Krushna Abhishek ने इंटरव्यू में बताया कि सीज़न 3 में कॉमेडी, कुकिंग और कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पिटीशन का लेवल काफी हाई रखा गया है। पहले सीज़न से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे कृष्णा, कश्मीरा, अली गोनी और जन्नत जुबैर इस बार भी शो का हिस्सा बने रहेंगे।

इसके साथ ही इस सीज़न में कई नए TV स्टार्स एंट्री कर रहे हैं, जिनमें शामिल हैं —
Tejasswi Prakash, Karan Kundrra, Gurmeet Choudhary और Devina Banerjee
इनकी एंट्री के बाद टीमों के बीच मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है।

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सीज़न 3 पहले दोनों सीज़न की तरह ही मज़ेदार कुकिंग चैलेंज, फनी मोमेंट्स और अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें