Laughter Chefs 3 में इस बार क्या होगा नया? कौन सी टीम मचाएगी धमाल#LaughterChefs#Season3#EntertainmentUnlimited#TeamKnife#TeamFork#KrushnaAbhishek#BhartiSingh#TejasswiPrakash#KaranKundrra#GurmeetChoudhary#TVStars#FunAndFood#NewSeasonVibespic.twitter.com/34Locwh72R
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 22, 2025
“Laughter Chefs Unlimited Entertainment Season 3” आज यानी 22 नवंबर से ऑन-एयर हो रहा है। पहले दो सीज़न की बड़ी सफलता के बाद मेकर्स तीसरे सीज़न को और भी भव्य अंदाज़ में लेकर आए हैं। इस बार शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, खासकर कास्टिंग में।
कॉमेडियन Krushna Abhishek ने इंटरव्यू में बताया कि सीज़न 3 में कॉमेडी, कुकिंग और कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पिटीशन का लेवल काफी हाई रखा गया है। पहले सीज़न से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे कृष्णा, कश्मीरा, अली गोनी और जन्नत जुबैर इस बार भी शो का हिस्सा बने रहेंगे।
इसके साथ ही इस सीज़न में कई नए TV स्टार्स एंट्री कर रहे हैं, जिनमें शामिल हैं —
Tejasswi Prakash, Karan Kundrra, Gurmeet Choudhary और Devina Banerjee।
इनकी एंट्री के बाद टीमों के बीच मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है।
फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सीज़न 3 पहले दोनों सीज़न की तरह ही मज़ेदार कुकिंग चैलेंज, फनी मोमेंट्स और अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें