Advertisment

Lucknow: जहां था कूड़े का पहाड़ वहां अब प्रेरणा स्थल, लखनऊ में Rashtra Prerna Sthal के उद्धाटन पर बोले PM Modi

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया।

author-image
Sourabh Pal

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," जिस जमीन पर यह प्रेरणा स्थल बना है, उसकी 30 एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर पहले कूड़े का पहाड़ बना हुआ था। पिछले तीन वर्षों में इसे पूरी तरह समाप्त किया गया। इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों, योजनाकारों, योगी जी और उनकी पूरी टीम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"यह वह स्थान है, जहां पर कूड़े के ढेर की बदबू के कारण एक सेकेंड खड़ा होना मुमकिन नहीं था। यहां दूर सड़क से निकलने से पहले एक किलोमीटर दूर से ही नाक को बंद कर पड़ता था। कारों के शीशे बंद हो जाते थे। यहां हर दिन शहर भर के मोहल्लों से निकला करीब 1200 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्र हो रहा था। धीरे धीरे इस स्थल का नाम घैला का कूड़ा स्थल बन गया। यह जगह घैला गांव की थी, लेकिन अब नजारा बदल गया है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें