केरल चुनाव में हारी पार्टी तो कार्यकर्ता को मुंडवानी पड़ी मूंछें; पथानामथिट्टा में दशकों पुराना लेफ्ट का किला ढहा#KeralaElection2025#LDFvsUDF#Pathanamthitta#ViralNews#KeralaPolitics#ElectionBet#PinarayiVijayan#CongressVictorypic.twitter.com/o0TYzQmC64
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 16, 2025
"स्क्रीन पर आप जो ये वीडियो देख रहे हैं वो केरल का है, और जो महाशय मूंछें मुंडवा रहे हैं वो LDF पार्टी के कार्यकर्ता हैं। मामला कुछ यूँ है कि केरल के निकाय चुनाव नतीजों ने न सिर्फ राजनीति की दिशा बदली, बल्कि एक कार्यकर्ता को अपनी मूंछों से भी हाथ धोना पड़ा! पथानामथिट्टा में LDF कार्यकर्ता बाबू वर्गीस ने शर्त लगाई थी कि उनकी पार्टी जीतेगी, लेकिन जब कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF ने दशकों पुराने लेफ्ट के किले को ढहा दिया, तो वर्गीस को अपना वादा निभाना पड़ा। जैसे ही काउंटिंग में UDF की जीत पक्की हुई, वर्गीस सीधे सैलून पहुंचे और भारी भीड़ और तालियों के बीच अपनी मूंछें मुंडवा लीं। 2025 के इन नतीजों में UDF ने 86 में से 54 नगर पालिकाओं पर कब्ज़ा कर राज्य में सत्ता परिवर्तन की आहट दे दी है। क्या ये मूंछें मुंडवाना आगामी विधानसभा चुनाव में पिनाराई विजयन सरकार की विदाई का संकेत है? आप क्या सोचते हैं, कमेंट्स में बताएं!"
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें