बेटे तैमूर के स्कूल फंक्शन में समोसा खाती दिखीं करीना कपूर, करण जौहर ने शेयर किया मज़ेदार वीडियो!#KareenaKapoor#KaranJohar#BollywoodFun#CelebrityLife#SchoolFunction#ViralVideopic.twitter.com/EcoDCJdIvj
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 19, 2025
Kareena Kapoor and Karan Johar: करण जौहर और करीना कपूर गुरुवार को अपने बच्चों के एनुअल डे में पहुंचे। वहां से करण जौहर ने करीना कपूर की एक वीडियो शेयर की, जिसमें वे समोसे का लुत्फ उठाती दिख रही हैं। वे कहते दिख रहे हैं, 'जो लोग सोचते हैं कि करीना डाइट पर हैं, वो लोग देख लें। करीना कपूर स्कूल के फंक्शन में बड़ा सा समोसा खाते हुए।' इसके बाद करीना ने भी करण जौहर की पोल खोल दी। इसमें करण जौहर रैप जैसा कुछ फूड आइटम खाते दिख रहे हैं। करीना ने इसके साथ लिखा है, 'करण भी खाते हैं'।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव में फिल्म जगत की कई अन्य हस्तियां भी पहुंचीं। इनमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के नाम भी शामिल हैं। इनके अलावा शाहरुख खान और गौरी खान भी नजर आए। शाहिद कपूर, फराह खान और विद्या बालन भी स्कूल के फंक्शन में शिरकत करते दिखे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें