Advertisment

इमोशनल फेयरवेल: जॉन सीना ने रिंग में छोड़े अपने बूट्स; रेसलिंग करियर का भावुक अंत

WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने 20 साल के ऐतिहासिक करियर के बाद रेसलिंग से संन्यास ले लिया। आखिरी मैच के बाद रिंग में बूट्स छोड़ते हुए सीना भावुक हो गए।

author-image
Ujjwal Jain

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार रेसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया है। शनिवार को गुंथर के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला एक भावनात्मक अंत लेकर आया, जब सीना को 20 साल के अपने करियर में शायद पहली बार, टैप आउट (आत्मसमर्पण) करने पर मजबूर होना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद पूरा एरिना भावुक हो गया। सीना को उनके शानदार करियर के लिए दिग्गज रेसलर्स ने बधाई दी, जिसके बाद एक दिल छू लेने वाला वीडियो पैकेज चला। रिंग में अपने रेसलिंग बूट्स छोड़कर, सीना ने दर्शकों के अपार प्यार को महसूस किया और कहा कि इतने सालों तक फैन्स का मनोरंजन करना उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा। इसी के साथ, WWE यूनिवर्स के सबसे चहेते सुपरस्टार में से एक जॉन सीना पर्दे के पीछे चले गए, और एक ऐतिहासिक करियर का भावुक समापन हुआ।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें