Advertisment

Jaipur: 'शादी एक दिन का इवेंट नहीं होना चाहिए...' शख्स ने कही बेहद खूबसूरत बात, देखिए Video

जयपुर के एक होटल में चार घंटे की शादी पर 37.4 लाख रुपए खर्च हुए। एक मेहमान ने कहा कि उसने सिर्फ 250 ग्राम खाना खाया और पूछा, इतना खर्च...लेकिन क्या गारंटी है कि रिश्ता चलेगा? इससे अच्छा बेटी की FD करा दो।

author-image
Sourabh Pal

राजधानी जयपुर के एक पांच सितारा होटल में चार घंटे की शादी पर 37.4 लाख रुपए खर्च हुए। एक मेहमान ने कहा कि उसने सिर्फ 250 ग्राम खाना खाया और पूछा, इतना खर्च...लेकिन क्या गारंटी है कि रिश्ता चलेगा? इससे अच्छा बेटी की FD करा दो। वीडियो वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें