Advertisment

Jagdeep Dhankhar: भोपाल के एक कार्यक्रम में बोले पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़, नैरेटिव के चक्रव्यूह से बचने की दी सलाह

भोपाल के एक कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नैरेटिव के चक्रव्यूह में न फंसे, क्योंकि इससे निकलना बेहद मुश्किल होता है। उनके बयान पर कार्यक्रम स्थल पर जोरदार तालियां गूँज उठीं।

author-image
Ujjwal Jain

भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नैरेटिव की राजनीति पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “भगवान करे कोई नैरेटिव के चक्कर में न फंस जाए। इस चक्रव्यूह में अगर कोई फंस गया तो बाहर निकलना बहुत मुश्किल है… मैं अपना उदाहरण नहीं दे रहा हूं।”

Advertisment

उनके इस बयान पर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाईं। धनखड़ ने यह भी कहा कि आज के समय में नैरेटिव बनाना और उसे फैलाना बहुत आसान हो गया है, लेकिन सच्चाई और तथ्यों से दूर जाने का खतरा भी उतना ही बड़ा है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी नैरेटिव को आंख बंद करके न मानें, बल्कि उसकी जांच करें, सोचें और तथ्य आधारित समझ बनाएं। उनके बयान को राजनीतिक और सामाजिक विश्लेषकों ने “सिस्टम के भीतर से आई ईमानदार चेतावनी” बताया है।

यह बयान सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग उनकी साफगोई की सराहना कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें