Advertisment

Isha Deol Emotional: धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर ईशा देओल ने कही रुला देने वाली बातें, कहा- ओ मेरे प्यारे पापा.

धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ ऐनिवर्सरी पर ईशा देओल पिता की याद में भावुक हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर लिखा कि उनका और पापा का बंधन जन्म-जन्मांतर का है। ईशा का यह इमोशनल ट्रिब्यूट फैंस को भी भावुक कर रहा है।

author-image
Ujjwal Jain

अगर धर्मेंद्र आज होते तो अपना 90वां जन्मदिन अपने फैन्स और परिवार के साथ मना रहे होते। उनके न होने से यह दिन चाहने वालों के लिए बेहद भारी है। उनका परिवार उन्हें और भी ज्यादा मिस कर रहा है, जिसका दर्द उनकी बेटी ईशा देओल के पोस्ट में साफ नजर आता है। ईशा ने सोशल मीडिया पर पापा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए बहुत इमोशनल पोस्ट लिखा। ईशा ने लिखा— 'ओ मेरे प्यारे पापा, हमारा बॉन्ड, सबसे मजबूत बंधन। हम हमारे सारे जन्मों में, हर लोक में और उससे भी आगे... हम हमेशा साथ हैं पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती। हम हमेशा साथ हैं। अभी के लिए मैंने आपको बहुत ही कोमलता, सावधानी और अनमोल बनाकर अपने दिल में बसा लिया है... इस जीवन में आगे के लिए मेरे साथ चलने के लिए। आई लव यू पापा।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें