Advertisment

अकाल मृत्यु पहले से तय नहीं! प्रेमानंद महाराज ने खोला रहस्य: 'महा-अपराध' से घट जाती है उम्र

प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि अकाल मृत्यु पहले से तय नहीं होती। महा-अपराध से आयु क्षीण होती है। इससे बचाव के लिए चरणामृत सेवन और नाम जप का मार्ग बताया गया है।

author-image
Sourabh Pal

क्या मौत का समय पहले से तय होता है? जानिए सत्य! वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज ने एक भक्त के सवाल पर अकाल मृत्यु (Premature Death) का सबसे बड़ा रहस्य खोला है। महाराज जी ने स्पष्ट किया कि अकाल मृत्यु पहले से निर्धारित नहीं होती। जब किसी व्यक्ति से कोई 'महा-अपराध' (Grave Sin) हो जाता है—चाहे जाने में या अनजाने में—तो उसकी आयु 'क्षीण' (कम) होने लगती है और यही अकाल मृत्यु का कारण बनता है।
महाराज जी ने इससे बचने के लिए चरणामृत का सेवन और नाम जप जैसे उपाय भी बताए हैं। सुनिए यह ज्ञानवर्धक सत्संग! 

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें