ऐपल के पहले फोल्डेबल फोन यानी iPhone Fold का इंतज़ार खत्म होने वाला है! लेटेस्ट CAD रेंडर्स लीक हो गए हैं और यकीन मानिए, इसका डिजाइन सैमसंग से बिल्कुल अलग है। अनफोल्ड होने पर ये फोन किसी iPad Mini जैसा दिखता है, जिसकी स्क्रीन करीब 7.8 इंच की होगी। हैरानी की बात ये है कि फोल्ड होने पर ये सिर्फ 9.6 mm पतला है—यानी आपके पॉकेट में बिल्कुल फिट! इसमें डुअल रियर कैमरा और एक छोटा एक्सटर्नल डिस्प्ले भी मिलेगा। रही बात लॉन्च की, तो ये सितंबर 2026 में iPhone 18 सीरीज के साथ एंट्री मार सकता है। लेकिन दिल थाम लीजिए, क्योंकि इसकी कीमत 2 लाख रुपये के पार जा सकती है! क्या आप इस 'सुपर प्रीमियम' फोल्डेबल के लिए तैयार हैं? नीचे कमेंट्स में बताएं!"
"Apple का बड़ा धमाका! 📱 लॉन्च से पहले लीक हुआ iPhone Fold का 'iPad Mini' वाला अवतार
Apple के पहले फोल्डेबल फोन iPhone Fold का डिजाइन लीक हो गया है। अनफोल्ड होने पर यह iPad Mini जैसा दिखेगा, 7.8-इंच स्क्रीन और 9.6mm स्लिम डिजाइन के साथ। लॉन्च सितंबर 2026 में संभव, कीमत 2 लाख से ज्यादा हो सकती है।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें